बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता पुनीत असर को ठगने की कोशिश आरोपी हिरासत में
टीवी और बॉलीवुड एक्टर पुनीत इस्सर को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. एक शख्स ने अभिनेता के ईमेल अकाउंट को हैक कर 13.76 लाख रुपये निकालने की कोशिश की. इस मामले को लेकर ओशिवारा पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. 22 नवंबर को पुनीत इस्सर ने एनसीपीए को मेल करने के लिए अपनी मेल आईडी खोलने की कोशिश की. फिर मेल आईडी नहीं खुली और इसके बाद अभिनेता बिना एक पल की भी देरी किए थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई.
पुलिस की गिरफ्त में एक्टर पुनीत इस्सर को ठगने की कोशिश करने वाला बदमाश
बता दें कि पुनीत द्वारा पुलिस को जानकारी देने बाद पुलिस ने सबसे पहले थिएटर प्रबंधन से संपर्क किया. उन्हें सारी हकीकत बताई. इसके बाद थिएटर प्रबंधन ने पुलिस को पुनीत द्वारा थिएटर बुकिंग के लिए भुगतान की गई राशि के बारे में बताया. उसने थिएटर प्रबंधन से बुकिंग रद्द करने और खाता संख्या में राशि जमा करने का अनुरोध किया. इसके बाद पुलिस ने थिएटर प्रबंधन को इस तरह का कोई लेन-देन न करने की सलाह दी, इसलिए पुनीत के 13,76,400 रुपये फर्जी खाते में चले गए.
एक्टर पुनीत इस्सर
आरोपी पुलिस हिरासत में है और ओशिवारा पुलिस की जांच जारी है. पुनीत का अकाउंट हैक करने के बाद जिस अकाउंट नंबर से मनी ट्रांसफर का मेल भेजा गया था, उसके जरिए पुलिस मुंबई के मध मालवानी इलाके में पहुंची, जहां आरोपी अभिषेक सुशील कुमार नारायण रहता है. सुशील ने अपने मोबाइल से पुनीत की मेल आईडी हैक कर ली थी. उन्होंने थिएटर प्रबंधन को एक मेल भेजा था, जिसमें पुलिस ने उनके खाते में पैसे ट्रांसफर करने के लिए कहा था. आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया. आरोपी को 28 नवंबर तक के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.