चुनाव प्रचार के बीच उर्मिला मातोंडकर का दिखा अलग रूप, हाथ में बल्ला थामकर खेला क्रिकेट
मुंबई : उत्तर मुंबई लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार उर्मिला मातोंडकर का रविवार को एक अलग रूप देखने को मिला। चुनाव के साथ-साथ आईपीएल फीवर के दौर में वह कांदिवली में युवाओं के साथ क्रिकेट खेलती नजर आईं। चिलचिलाती धूप और चुनाव प्रचार के व्यस्त शेड्यूल के बीच उर्मिला का यह अंदाज देखते ही देखते सुर्खियां बन गया। उन्होंने क्रिकेट खेलते अपना एक विडियो सोशल मीडिया पर शेयर भी किया। उन्होंने विडियो शेयर करने के साथ ही कैप्शन लिखा, 'आईपीएल देखने के लिए मेरे पास बिल्कुल भी वक्त नहीं है... ऐसे में मैंने अपनी एक लीग बनाकर चारकोप कांदिवली (पश्चिम) के सहयाद्री नगर में युवाओं के साथ मैंने क्रिकेट खेला।' बता दें कि उर्मिला ने हाल ही में अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत की है और उन्हें कांग्रेस में शामिल होते ही उत्तर मुंबई सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। यहां उनका मुकाबला बीजेपी के गोपाल शेट्टी से है। यहां 29 अप्रैल को मतदान है।