Latest News

मुंबई : लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी घमासान के शिवसेना नेता संजय राउत ने कानून और चुनावों के बीच आचार संहिता को लेकर विवादित बयान दिया है। राउत ने एक चुनावी सभा में कहा, भाड़ में गया कानून, आचार संहिता भी हम देख लेंगे। राउत के विवादित बयान का विडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। इसे लेकर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं भी सामने आई हैं। दरअसल, चुनावी घमासान के साथ ही नेताओं की बदजुबानी और विवादित टिप्पणी का दौर भी जारी है। अलग-अलग जनसभाओं में कई नेता मर्यादाओं को लांघ कर बयान देते दिखे हैं। कुछ नेताओं के बेतुके बोल ने पार्टी को शर्मसार किया है। हाल ही में रामपुर में बीजेपी प्रत्याशी जया प्रदा के खिलाफ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान की टिप्पणी को लेकर घमासान मचा हुआ है। उधर, एक चुनावी जनसभा में संजय राउत ने विवादित टिप्पणी की। राउत ने कहा, ...हम ऐसे लोग हैं, भाड़ में गया कानून, आचार संहिता भी हम देख लेंगे। जो बात हमारे मन में है...वह अगर हम मन से बाहर नहीं निकालेंगे तो घुटन सी होती है। 

इनके नीचे के अंडरवेअर खाकी रंग का

बता दें कि एक चुनावी जनसभा में आजम खान ने जया प्रदा पर अश्लील टिप्पणी करते हुए कहा, 'क्या राजनीति इतनी गिर जाएगी कि 10 साल जिसने रामपुर वालों का खून पिया, जिसे उंगली पकड़कर हम रामपुर में लेकर आए, उसने हमारे ऊपर क्या-क्या इल्जाम नहीं लगाए। क्या आप उसे वोट देंगे?' आजम ने आगे कहा कि आपने 10 साल जिनसे अपना प्रतिनिधित्व कराया, उसकी असलियत समझने में आपको 17 साल लगे, मैं 17 दिन में पहचान गया कि इनके नीचे का अंडरवेअर खाकी रंग का है। 


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement