Latest News

मुंबई में साकीनाका पुलिस (Sakinaka Police) ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो अपने आपको IPS अधिकारी बता कर लोगों को ठगने का काम करता था. नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों को शिकार बनाता था. हाल ही में एक युवती से मुंबई एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का मामला सामने आया था. इस मामले में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की थी. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक फर्जी आईपीएस अधिकारी (Fake IPS Officer) अभिजीत परमेश्वर गाढ़वे (Abhijeet Parmeshwar Gadhave) ने शादी डॉट कॉम नामक वेबसाइट पर फर्जी प्रोफाइल बनाया था.फर्जी आईपीएस अधिकारी अभिजीत परमेश्वर गाढ़वे सोशल साइट पर अपनी नकली प्रोफाइल बना कर लड़कियों को अपना शिकार बनाता था. ऐसी ही एक पीड़ित लड़की की शिकायत पर साकीनाका पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू की कई खुलासे हुए.मुंबई पुलिस ने आरोपी अभिजीत परमेश्वर को घाटकोपर के एक इमारत से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस आगे की जांच में जुट गई है. वहीं, पीड़िता के अनुसार उसने शादी डॉट कॉम की प्रोफाइल में अपने आपको आईपीएस अधिकारी होने के साथ साथ पिता को रिटायर फौजी जवान बताया था. पीड़िता ने बताया कि दोस्ती होने पर उसने अपने लिए जॉब की बात कही थी.पीड़िता के मुताबिक आरोपी ने उसे मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai Airport) पर इंटर ग्लोब एविएशन लिमिटेड कंपनी में कार्यरत अधिकारी होने की बात बताकर उससे 73 हजार 900 रुपये लेकर उसे ज्वाइनिंग लेटर और एक आईकार्ड दिया था, जिसके बाद पीड़िता ने एयरपोर्ट अधिकारियों से संपर्क किया तो उसे पता चला कि ID कार्ड (Fake ID) और ज्वाइनिंग लेटर नकली है. युवती को फिर लगा कि उसके साथ ठगी हुई है तो उसने साकीनाका पुलिस की मदद ली. पुलिस ने मामले की जांच कर आरोपी को

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement