Latest News

  बता दें कि इस विवाद की शुरुआत जून के पहले हफ्ते में हुई थी. कन्हैयालाल के मोबाइल से नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट हुई. इसके बाद कन्हैयालाल का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. 11 जून को कन्हैयालाल के पड़ोसी नाजिम ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस ने कन्हैयालाल को गिरफ्तार किया. हालांकि, कोर्ट से उन्हें जमानत मिल गई. इसके बाद कन्हैयालाल ने 15 जून को पुलिस को पत्र लिखकर अपनी हत्या की आशंका जताई और सुरक्षा मांगी. इसके बाद कन्हैयालाल और उनके पड़ोसी के बीच पुलिस ने समझौता भी करा दिया था.

कन्हैयालाल की उदयपुर में भूतमहल के पास सुप्रीम टेलर्स नाम से दुकान थी. कन्हैयालाल ने करीब 6 दिन बाद मंगलवार को अपनी टेलर की दुकान खोली थी. तभी दो युवक उनकी दुकान पर कपड़े सिलवाने के बहाने आए और कन्हैयालाल की उन्होंने गला रेत कर हत्या कर दी. राजस्थान एसआईटी ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें एक नाम मोहम्मद रियाज और दूसरा आरोपी ग़ौस मोहम्मद है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement