मुंबई के कुर्ला में 4 मंजिला इमारत गिरी एक की मौत 22 घायल
हादसे की सूचना मिलने के बाद से स्थानीय प्रशासन द्वारा लोगों को सुरक्षित निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहा है. एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट आशीष कुमार ने जानकारी दी है कि रेस्क्यू के दौरान 1 और जिंदा व्यक्ति को बचा लिया गया है. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. कितने लोग फंसे हैं इसकी पुष्टि नहीं है. बीएमसी के अनुसार अब तक कुल 8 लोगों को बचाया गया है. बीएमसी के बीती रात के आंकड़ों के मुताबिक हादसे में 7 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया था, जबकि 20 से 25 लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है. वहीं आज यानी कि मंगलवार सुबह तक 8 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है.मौके पर दमकल की टीम और स्थानीय पुलिस मौजूद है. यह हादसा कुर्ला के नाइक नगर में हुआ है. वहीं हादसे पर शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि चारों इमारत को खाली करने का नोटिस दिया गया था. लेकिन कई लोग अभी वहां रहते हैं. हमारी प्राथमिकता है कि इमारत को खाली कराया जाए और बिल्डिंग को तोड़ा जाए. बता दें कि हाल ही में बांद्रा इलाके के वेस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे के पास दो मंजिला इमारत ढह गई थी. इस हादसे में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी. जबकि करीब 22 लोग घायल हो गए थे.