मुंबई के बोरीवली इलाके में एक एलआईसी बिल्डिंग में लगी आग
सुबह की बड़ी खबर के मुताबिक, मुंबई के बोरीवली में एक रिहायशी इमारत धीरज सवेरा की 14वीं मंजिल पर आग लग गई इस भयंकर आग की सूचना मिलते ही दमकल की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी हैं। इसके साथ ही पुलिस बल भी मौके पर पहुंच चूका है। इस हादसे में अभी तक किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है साथ ही 14 लोगों को बचाया गया है। आग पर काबू पा लिया गया है।मामले में अभी अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है।इस मामले में मिली जानकारी के तहत दमकल विभाग के अधिकारियों का कहना है कि रात करीब साढ़े बारह बजे उन्हें आग की सूचना मिली। वहीं इसके बाद मौके पर दमकल गाड़ियों को भेजा गया। बताया जा रहा है आग इतनी भीषण थी कि उसे बुझाने में दमकल विभाग की सात गाड़ियां लग गईं। इस मामले में अधिकारियों ने बताया कि सुबह साढ़े छह बजे आग पर पूरी तरह काबू पा लिया गया। वहीं आगे उन्होंने कहा हादसे की वजह अभी पता नहीं चल पाई है।
हालाँकि जिस समय इमारत में आग लगी, उस समय फ्लैट में तीन महिलाओं के अलावा आठ लोग मौजूद थे। खैर यह कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इसके पहले भी मुंबई में कई बार आग लग चुकीं हैं।