Latest News

  मुंबई क्राइम ब्रांच की यूनिट-5 (Mumbai Crime Branch Unit-5 ) ने गुप्त सूचना के आधार पर कुर्ला (Kurla) के बोहरा कब्रिस्तान के पास से जाल बिछाकर दो ड्रग्स पेडलर्स (Drugs Peddlers) को गिरफ्तार किया है।पुलिस ने तलाशी के दौरान इसके पास से करीब 4 करोड़ रुपए का ड्रग्स बरामद किया है। पुलिस ने आरोपियों की पहचान धारावी निवासी शिरीष राजू धड़के (29) और बांद्रा के रहने वाले दिलीप संभाजी खरटमोल (32) के रूप में की है।

अपराध शाखा यूनिट-5 के प्रभारी पुलिस निरीक्षक घनश्याम नायर ने बताया कि हमें सूचना मिली थी की ड्रग्स तस्करी के लिए कुछ लोग आने वाले है और सूचना के आधार पर हमने कार्रवाई की है।आरोपियों के पास से करीब 3,070 ग्राम एमडी ड्रग्स मिला है। पुलिस की पूछताछ में शिरीष ने बताया की वह दिलीप को ड्रग्स सप्लाई करने आया था और उसकी निशानदेही पर दिलीप की गिरफ्तारी की गई है। क्राइम ब्रांच ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच में जुट गई है। गौरतलब है कि मुंबई पुलिस ने इसके पहले भी कई ड्रग्स पेडलर्स को गिरफ्तार किया है और उनके पास से ड्रग्स को जप्त किया है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement