Latest News

   महाराष्ट्र के धुले जिले में हथियारों का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है. धुले में एक स्कॉर्पियो से 90 धारदार हथियार बरामद हुए हैं, जिसमें 89 तलवार एक खंजर है. बताया जा रहा है ये हथियार राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से आ रहा था इसे महाराष्ट्र के जालना में ले जाया जा रहा था.कुछ दिनों में जालना के पास ंगाबाद में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के मुखिया राज ठाकरे की जनसभा होने वाली है, जो फिलहाल लाउडस्पीकर विवाद को लेकर जबरदस्त चर्चा में हैं.


जानकारी के मुताबिक, धुले पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि हथियारों का एक बड़ा जखीरा राजस्थान से महाराष्ट्र को आ रहा है. धुले पुलिस ने सूचना मिलने ही सारी तैयारी कर ली 4 आरोपियों को हथियारों के साथ दबोच लिया. धुले पुलिस ने मुंबई-आगरा हाईवे पर सोनगीर गांव के पास से ये बरामदगी की. धुले के एसपी प्रवीण पाटील ने बताया कि जालना की तरफ जा रही स्कॉर्पियो कार से पुलिस ने 89 तलवारें 1 खंजर बरामद किया है. इन हथियारों के साथ 4 लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने चारों के खिलाफ आईपीसी आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement