संजय राउत के फाेन की 60 दिन तक और खड़से के फाेन की 67 दिनाें तक फोन टैपिंग की गई
रश्मि शुक्ला पर दर्ज है केस महाराष्ट्र SID की पूर्व प्रमुख रश्मि शुक्ला के खिलाफ दर्ज FIR के मुताबिक उन्हाेंने पद पर रहते हुए कई लाेगाें की फाेन टैपिंग करवाई्. इसमें कई बड़े नाम शामिल थे. इस मामले में रश्मि शुक्ला का बयान दाे बार दर्ज किया गया. जांच अधिकारियाें का आराेप है कि शुक्ला जांच में सहयाेग नही कर रही थीं.इसलिए अब जरूरत पड़ने पर फिर से उनका बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया जा सकता है. इसी मामले में मुंबई पुलिस ने उससमय के उड हाेम एस कुमार का भी बयान दर्ज किया है. कुमार ने अपने बयान में बताया कि उनके पास जाे डखऊ की तरह से फाेन टैपिंग की रिक्वेस्ट आई थी, उसमें एकनाथ खड़से और संजय राउत का नाम नहीं था. SID की तरफ से जाे रिक्वेस्ट गई थी वाे गलत नाम से गई थी, ताकि खड़से या राउत का फाेन टैप हाे रहा है, ये किसी काे पता न चले. इस मामले में पुलिस ने अब तक 10 से ज्यादा लाेगाें के बयान दर्ज किए हैं.