Latest News

   दरअसल हालही में शिवसेना नेता संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे को महाराष्ट्र का ओवैसी कहा था। उनके इसी बयान के बाद मनसे के नेताओ ने संजय राउत के खिलाफ प्रदर्शन किया और सामना कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए।

ये पोस्टर मराठी में लिखे हैं, जिसका हिंदी में मतलब है..'तुमने ओवैसी किसे कहा? अपना ये लाउडस्पीकर बंद करो संजय राउत, वरना तकलीफ पूरे महाराष्ट्र में होगी। मनसे स्टाइल में तुम्हारा लाउडस्पीकर हम बंद करेंगे।'

मनसे ने नीचे एक फोटो भी दिखाया है, जिसमें एक गाड़ी उल्टी पड़ी है। यानी मनसे कार्यकर्ताओं ने संजय राउत की गाड़ी को पलटने की धमकी दी है।

बता दें कि मुंबई में इस समय लाउडस्पीकर का मुद्दा तूल पकड़ रहा है। हालही में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने कहा था कि 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटा दें, नहीं तो हम स्पीकर पर हनुमान चालीसा बजाएंगे। ये एक धार्मिक नहीं बल्कि सामाजिक मुद्दा है। राज ने कहा था कि मैं राज्य सरकार को साफ बताना चाहता हूं कि मैं इस मुद्दे से पीछे नहीं हटूंगा। आपको जो करना है वो करो। इसी लाउडस्पीकर के मुद्दे पर शिवसेना और मनसे आमने-सामने है और एक दूसरे के खिलाफ बयानबाजी कर रही है।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement