शिवसेना के संजय रावत ने किरीट सोमैया पर ₹57 करोड़ का गबन करने का आरोप लगाया कहां इसकी जांच होनी चाहिए
संजय राउत ने किरीट सोमैया पर हमला बोलते हुए कहा कि साल 2019 में आईएनएस विक्रांत को बचाने के लिए बीजेपी ने मुहिम चलाई थी और लोगों से पैसे जमा किए थे. पैसे राजभवन में जमा होने थे और किरीट सोमैया ने तब राजभवन में पैसे जमा करने की बात की थी, लेकिन जब राजभवन से जानकारी मांगी तो ऐसे किसी पैसे की जानकारी नहीं मिली
शिवसेना नेता संजय राउत ने दावा किया है कि ये 57 करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. उन्होंने इस मामले में जांच की मांग की है और आरोप लगाया है कि किरीट सोमैया ने जमा किए हुए पैसे अपने बिजनेस के लिए इस्तेमाल किया.संजयजय राउत ने कहा कि यह घोटाला सिर्फ घोटाला नहीं है, बल्कि एक राष्ट्र द्रोह है. इसके साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा और कहा कि केंद्र ने किरीट सौमैया को इसलिए प्रोटेक्शन दी है, ताकि वो महाराष्ट्र की अघाड़ी सरकार पर झूठे आरोप लगाते रहें. उन्होंने कहा, 'मेरी केंद्र सरकार से अपील है कि वे इसकी सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग से जांच करवाएं. यह राष्ट्रीय सुरक्षा, सम्मान और स्वाभिमान से जुड़ा मामला है. यह राष्ट्रद्रोह से जुड़ा मामला