एक्सीडेंट के बाद हॉस्पिटल से स्टेचर पर घर पहुंची मलाइका अरोड़ा
बता दें कि मलाइका की कार का एक्सीडेंट खपोली एक्सप्रेस वे पर हुआ। दरअसल, इस जगह तीन गाड़ियों की आपस में टक्कर हो गई। इनमें से एक गाड़ी में खुद मलाइका बैठी हुई थीं। एक्सीडेंट के बाद मलाइका को आननफानन में नवी मुंबई के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मलाइका किसी फैशन इवेंट में शामिल होने के लिए निकली थीं, लेकिन तभी उनकी कार का एक्सीडेंट हो गया। मलाइका के सिर पर चोट लगी थी, ऐसे में डॉक्टरों ने उनके ब्रेन का सीटी स्कैन कराया था।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्सीडेंट के बाद मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) के सिर में टांके लगाए गए हैं। यही वजह है कि डिस्चार्ज करते वक्त वो सिर पर कपड़ा लगाए नजर आईं। हालांकि, मलाइका के सिर की चोट ज्यादा गंभीर नहीं थी, जिसके चलते उन्हें 24 घंटे के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया। बता दें कि मलाइका अरोड़ा लंबे समय से अर्जुन कपूर के साथ रिलेशनशिप में हैं। दोनों अक्सर कई इवेंट या रेस्टोरेंट के बाहर नजर आते हैं। कोरोना लॉकडाउन के समय भी अर्जुन कपूर मलाइका के घर पर ही रुके थे।