Latest News

  मुंबई में जल्द ही बीएमसी चुनाव होने वाले हैं, और सभी पार्टियां इन दिनों इसे लेकर अपनी तैयारियों में जुट गई हैं. कयास लगाए जा रहे हैं कि इस साल निकाय चुनाव अप्रैल की दूसरे या तीसरे हफ्ते में हो सकते हैं. पिछले साल के मुकाबले इस बार के चुनाव लेट होंगे. इसका मुख्य कारण इस बार बढ़ाई की बीएसी की सीटें हैं. फिलहाल इन सीटों की सीमा निर्धारण का काम चल रहा है. इसके बाद ही चुनावों की तारीखों का ऐलान होगा. यहां आपको बता दें कि पहले बीएमसी की सीटों की संख्या 227 थी जिसे अब बढ़ाकर 236 कर दिया गया है.ऐसा पहली बार नहीं है जब बीएमसी की सीटों को बढ़ाया गया है. इससे पहले साल 1991 से 2001 के बीच में जनसंख्या में 22.1 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई थी, जिसके बाद 6 सीटों को बढ़ाया गया था. उस दौरान मौजूदा सीटों को 221 से 227 कर दिया गया था. इसी के मद्देनजर अब सीटों को बढ़ाया गया है.यहां आपको बता दें कि 2017 में बीएसी के चुनाव फरवरी के मध्य में हुए थे. पिछले चुनावों में शिव सेना को सबसे ज्यादा 97 सीटें मिली थी वहीं, बीजेपी को 82 सीटों पर जीत मिली थी. इसके बाद कांग्रेस ने 30 सीटें, एनसीपी ने 9 सीटों और समाजवादी पार्टी ने 6 सीटों पर जीत हासिल की थी. इसके अलावा एमएनएस ने 7 और एआईएमआईएम के हाथ केवल 2 सीटें ही लगीं थी.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement