Latest News

    कर्मचारी राज्य बीमा निगम के महाराष्ट्र क्षेत्र क्षेत्रीय बोर्ड की 112वीं बैठक मंत्रालय में आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण विकास और श्रम मंत्री के साथ-साथ ईएसआईसी अध्यक्ष हसन मुश्रीफ, जन स्वास्थ्य मंत्री और ईएसआईसी उपाध्यक्ष राजेश टोपे, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव डॉ नीलिमा केरकट्टा और श्रम विभाग के प्रधान सचिव विनीता वेद सिंघल के साथ-साथ उपस्थित थे। निगम में नियुक्त सदस्य ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी मौजूद रहे।

कोविड काल के दौरान ईएसआईसी अस्पतालों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए राज्य के मौजूदा अस्पतालों में सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा, कोल्हापुर में जल्द से जल्द एक अस्पताल की स्थापना की जानी चाहिए, श्रम मंत्री श्री मुश्रीफ ने कहा।

अस्पताल में डॉक्टरों और नर्सों की संख्या कम होने के कारण एमपीएससी को तत्काल भरा जाना है। स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने रिक्त पदों को सीधी काउंसलिंग एवं मेरिट के आधार पर भरने के निर्देश दिये। राजेश टोपे ने निर्देश दिए कि डॉक्टरों व नर्सों के पदों को अनुबंध के आधार पर आवश्यकतानुसार भरा जाए और भर्ती प्रक्रिया का भरपूर प्रचार-प्रसार किया जाए ताकि स्टाफ की कमी के कारण कर्मचारियों को उचित सुविधाएं न मिल सकें।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement