बीएमसी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए मैरिज रजिस्ट्रेशन को सस्पेंड कर दिया गया है यह सेवा जल्द अपडेट हो के शुरू हो
रविवार को बीएमसी ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई बड़े निर्णय लिए हैं. बीएमसी ने अपने अगले आदेश तक मैरिज रजिस्ट्रेशन सेवा को सस्पेंड कर दिया है. मुबंई में कोविड-19 की तत्कालीक स्थिति को देखते हुए बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा ये निर्णय लिया गया है.
बीएमसी के स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल रुप से अगले आदेश तक के लिए मैरिज रजिस्ट्रेशन सेवा को सस्पेंड कर दिया है. हालांकि ये सेवा जल्द ही फिर से डेट और टाइम के अपॉइंटमेन्ट के आधार पर चालु की जाएगी. बीएमसी की सीविल इकाइ द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार वीडियो माध्यम से KYC की सुविधा को भी बढ़ावा दिया जाएगा. पिछले कुछ सालों से बीएमसी की विभिन्न नागरिक सेवाएं और सुविधाएं को ऑनलाइन किया जा रहा है. इस दौरान लोगों को किसी मैरिज रजिस्ट्रेशन संबंधित किसी अन्य जानकारी के लिए वार्ड से संबंधित अधिकारी से संपर्क करना होगा.