Latest News

मुंबई, दरअसल  कल्याण रेलवे स्टेशन प्लाट फार्म क्रमांक चार पर समय कारीबन 09:26 मिनट पर आई ट्रेन नंबर 02534 डाउन मुंबई लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस समय 09:30 बजे छूटते समय ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ उप-निरीक्षक अनिल कुमार और स्टेशन पे तेहनाद आरपीएफ जवानों ने देखा की एक यात्री  ट्रेन से घिसटते हुवे आ रहा है तभी  उप निरीक्षक के साथ  स्टाफ ने दौड़कर तेज गती से चलती हुईं ट्रेन से व्यक्ति को ट्रेन की चपेट से बाहर निकाला ।घायल यात्री ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार को ट्रेन में छोड़ने आया था उक्त रिश्तेदार को सीट पर बैठाकर निकल ने ही वाला था की ट्रेन चलने लगी ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण वह समय पर दरवाजे पर नही पहुंच सका था ट्रैन ने तेज गती पकड़ ली  वह ट्रेन के साथ घिसटने लगा। बाद व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया।
कल्याण रेलवे स्टेशन प्लाट फार्म क्रमांक चार पर समय कारीबन 09:26 मिनट पर आई ट्रेन नंबर 02534 डाउन मुंबई लखनऊ पुष्पक एक्सप्रेस समय 09:30 बजे छूटते समय ड्यूटी पर तैनात उप-निरीक्षक अनिल कुमार प्रधान आरक्षक शेषराव पाटील, आरक्षक आर. के. यादव, विकास सालुंके ने देखा की एक यात्री उक्त ट्रेन से घिसटते हुवे आ रहा है तभी उप निरीक्षक के साथ  स्टाफ ने दौड़कर तेज गती से चलती हुईं ट्रेन से  व्यक्ति को ट्रेन की चपेट से बाहर निकाला जिससे CT. आर. के.यादव घायल हो गए । व्यक्ति से पूछने पर उसने अपना नाम यूनिस खान निहाल खान उम्र 54 वर्ष । बताया कि वह अपने रिश्तेदार को ट्रेन में छोड़ने आया था । रिश्तेदार को सीट पर बैठाकर निकल ने ही वाला था की ट्रेन चलने लगी ट्रेन में भीड़ अधिक होने के कारण वह समय पर दरवाजे पर नही पहुंच सका तथा ट्रैक ने तेज गती पकड़ ली तथा वह ट्रेन के साथ घिसटने लगा। बाद उक्त व्यक्ति को प्राथमिक उपचार दिया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement