३५ वर्षों बाद दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में विजय हजारे ट्रॉफी
ठाणे, ३५ वर्षों बाद बीसीसीआई की सबसे प्रतिष्ठित प्रतियोगिता विजय हजारे ट्रॉफी के मैच दादोजी कोंडदेव स्टेडियम में खेले जाएंगे। इसके पूर्व रणजी ट्रॉफी साल पहले १९८६ में यहां खेले गए थे। उसके बाद किसी कारणवश यहां क्रिकेट मैच नहीं खेले जा सके। जिले के पालकमंत्री एकनाथ शिंदे के निर्देशानुसार महापौर नरेश म्हस्के, कमिश्नर डॉ. विपिन शर्मा के नेतृत्व में नगरसेवक विकास रेपाले, खेल अधिकारी मीनल पलांडे और अन्य ने मैदान पर होने वाले एमसीए मैचों के लिए जरूरी बदलाव किए हैं। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा ठाणे मनपा को भेजे पत्र के अनुसार भाग लेनेवाली टीमों का अभ्यास सत्र ६ और ७ दिसंबर को होगा और मैच ८, ९, ११, १२ और १४ दिसंबर को खेले जाएंगे। पालकमंत्री ने कहा कि यह अच्छी बात है कि प्रतिष्ठित विजय हजारे ट्रॉफी इस स्टेडियम में खेली जा रही है और इसके लिए ठाणे मनपा प्रशासन द्वारा किए गए प्रयास सफल रहे हैं।