Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और श‍िवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की तबीयत ठीक नहीं है। सीएम उद्धव इन द‍िनों सर्वाइकल और स्पाइनल कॉर्ड की तकलीफ से जूझ रहे हैं। कहा जा रहा है क‍ि जरूरत पड़ने पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को सर्जरी करानी पड़ सकती है। उनके एक सहयोगी ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी। दरसअल ठाकरे को सोमवार को एक कार्यक्रम में सरवाइकल कॉलर पहने हुए देखा गया था।
सहयोगी ने बताया कि उद्धव ठाकरे एक स्‍पेशल‍िस्‍ट की देखरेख में नियमित रूप से अभ्यास कर रहे हैं और ट्रेड मिल पर चलते हैं। उन्होंने कहा क‍ि पिछले कुछ दिनों से उनके पैरों और पीठ में दर्द रहने लगा है। दिवाली से पहले पत्रकारों के साथ भेंट के दौरान उन्होंने इसका जिक्र किया भी था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का दर्द बढ़ गया है और एक मेड‍िकल टीम उन पर नजर रख रहा है, वह नियमित चेक-अप के लिए भी जा रहे हैं। सहयोगी ने कहा क‍ि अगर सीएम उद्धव ठाकरे की तबीयत में सुधार नहीं होता है तो जरूरत पड़ी तो सर्जरी की जाएगी। हालांक‍ि उन्होंने इस मेड‍िकल प्रोसीजर के बारे में ज्यादा नहीं बताया।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement