Latest News

मुंबई,  दीपावली से महज दो दिन पहले बाजार में कई तरह के आइटम लॉन्च किए जा रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं की भीड़ उन्हें खरीदने के लिए प्रेरित हो रही है। खरीददारी का आखिरी रविवार होने के कारण वसई के बाजारों में खरीदारी के लिए भारी भीड़ थी। खरीददारी को लेकर सोमवार को भी उपभोक्ताओं की तरफ से ऐसा ही रिस्पॉन्स मिला। उपभोक्ताओं के प्रतिसाद से पिछले कई महीनों से कोरोना के कारण आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारियों में खुशी और उत्साह का माहौल देखने को मिला है।
दीपावली का त्योहार बस दो दिन दूर है और इस मौके पर वसई में तरह-तरह के कपड़ों का बाजार, मिट्टी के बर्तन, पेंट, रंगोली, आकाश कंदिल, सजावटी सामान, तोरन के साथ सज गया है। इन सामानों को खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ रही है। दिवाली का आखिरी वीकेंड नजदीक आने के साथ ही बाजार में ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी है। ऑफिस कर्मचारियों को देर से बोनस मिलने के कारण मार्वेâट में अब ज्यादा भीड़ उमड़ी है। साथ ही कपड़ा बाजार में भी तेजी देखी गई है। वसई के कपड़ा व्यापारी किशोर जैन ने बताया कि महीनों से कारोबार धीमा चल रहा था। दीपावली त्योहार के कारण धंधे ने गति पकड़ लिया है। वहीं सर्राफा कारोबारियों का कहना है कि ग्राहकों ने दिवाली से पहले ही सोना बुक कर लिया है। इस बीच पिछले कुछ दिनों से भीड़-भाड़ वाली जगहों पर पुलिस की तरफ से विशेष सुरक्षा व्यवस्था की गई है। ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक कंट्रोल करने के लिए तैनात किया गया है।
चीन को पूरी तरह मात देने के लिए व्यापारी पूरी तरह स्वदेशी सामन ले रहे हैं। आदिवासियों द्वारा बनाई गई कंदील और मिट्टी के दिए तो पहले ही दुनियाभर में धूम मचा रहे हैं। दीपावली पर्व के स्वागत में जहां लोग घरों में सफाई सहित अन्य तैयारियों में जुटे हैं, वहीं बाजार भी सज गए हैं। इस बार लोगों में स्वदेशी सामानों के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है। इसमें मिट्टी के दीपक, छोटे आकर्षक मंदिर, अटड़ी, दिवाली, पैंâसी दीये, पंचमुखी दीये, भगवान गणेश, मां लक्ष्मी की मूर्तियां, स्टैंडवाले दीये, लालटेन, रंगोली, दीपक सहित लड़ियां भी शामिल हैं। वहीं घर को सजाने के लिए विभिन्न तरह की देसी सजावट के सामान भी बाजार में मिल रहे हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement