Latest News

मुंबई,  महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और एनसीपी नेता नवाब मलिक ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर आज यानी सोमवार को गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान उन्होंने नीरज गुंडे नाम के व्यक्ति को फडणवीस सरकार में 'सचिन वाजे' होने की संज्ञा दी. उन्होंने नीरज गुंडे को देवेंद्र फडणवीस का फ्रंटमैन बताया. नवाब मलिक ने कहा, नीरज गुंडे का एक्सेस राज्य सरकार के सभी विभागों में था. वह फडणवीस सरकार में वही काम करता था, जो सचिन वाजे किया करता था. उसी के जरिए पूरे राज्य में उगाही का धंधा चलता था. देवेंद्र फडणवीस जब भी पुणे या नवी मुंबई जाते थे, तो उसके घर जाकर उससे मिलते थे." ऐसे में महाराष्ट्र की राजनीति में एक बार फिर नीरज गुंडे चर्चा में आ गए हैं.
नीरज गुंडे चेंबूर में रहने वाले बिजनेसमेंन व  इंजीनियर हैं. वह देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के करीबी दोस्त हैं. लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी-शिवसेना गठबंधन बनाने को लेकर उस समय के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उद्धव ठाकरे के बीच हुई बातचीत के बीच एक कड़ी थे. नीरज गुंडे की मातोश्री तक सीधी पहुंच थी. नीरज गुंडे के राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से अच्छे संबंध हैं.
नीरज गुंडे एक ऐसा चेहरा है, जो राजनीति में ज्यादा चमकीला तो नहीं है, लेकिन चर्चाओं की उथल-पुथल में परदे के पीछे चलने वाले के तौर पर जाने जाते हैं. गुंडे का संबंध कॉर्पोरेट सेक्टर से भी है. बालासाहेब ठाकरे के राष्ट्रीय स्मारक के लिए मुंबई में मेयर के आवास के हैंडओवर समारोह के दौरान फडणवीस और ठाकरे के बीच बंद कमरे में चर्चा के दौरान केवल गुंडे मौजूद थे. चेंबूर में रहने वाले नीरज गुंडे के आवास पर फडणवीस और ठाकरे के बीच कुछ मुलाकात की खबरें थीं. नीरज गुंडे बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी के भी करीबी हैं. जब सुब्रमण्यम स्वामी बालासाहेब ठाकरे से मिलने गए, तो उनके साथ गुंडे भी थे.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement