Latest News

अगरतला, पश्चिम बंगाल में हालिया विधानसभा चुनाव में भाजपा को करारी पटखनी देने के बाद अब ममता बनर्जी की अगुवाई वाली तृणमूल कांग्रेस ने त्रिपुरा में भी मेहनत शुरू कर दी है। टीएमसी के वरिष्ठ नेता अभिषेक बनर्जी ने राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला और प्रदेश में ममता बनर्जी की एक विशाल रैली का कार्यक्रम का एलान भी किया।
ऑल इंडिया तृणमूल कांग्रेस (एआईटीसी) के महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अगरतला में दावा किया कि त्रिपुरा में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी (तृणमूल कांग्रेस) जीत हासिल करेगी और सरकार बनाएगी। बनर्जी ने वादा किया कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सरकार बनने के बाद राज्य में भाजपा का 'कुशासन' खत्म किया जाएगा।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने आगे कहा कि हमारी पार्टी इस उत्तर-पूर्वी राज्य को विकास के पथ पर अग्रसर करने के लिए यहां बंगाल का शासन मॉडल लागू करेगी। वह यहां के रबींद्र शताब्दी भवन में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। यहां उन्होंने प्रदेश में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर जमकर हमला बोला।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement