महाराष्ट्र, गुजरात जाने वालों के लिए चलेगी ये फेस्टिवल ट्रेन, जानें पूरा शेड्यूल
नई दिल्ली. आगामी पूजा/दीपावली/छठ पूजा त्योहारों पर रेलयात्रियों की सुविधा के मद्देनजर राजस्थान से मुंबई के लिए फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन (Festival Special Train) संचालित करने का निर्णय लिया है. उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर यह फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर के बीच संचालित होगी. इसकी सेवाएं 7 नवंबर से प्रारंभ होंगी. ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करना अनिवार्य है.
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04705, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस त्यौहार स्पेशल रेलसेवा 07 नवंबर, रविवार को बीकानेर से 16.30 बजे रवाना होकर 8 नवंबर, सोमवार को 16.00 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाडी संख्या 04706, बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर त्यौहार स्पेशल रेलसेवा 08 नवंबर, सोमवार को 17.30 बजे रवाना होकर 09 नवंबर, मंगलवार को 15.15 बजे बीकानेर पहुंचेगी. यह रेलसेवा मार्ग में नोखा, नागौर, मेडता रोड, जोधपुर, लूनी, समदडी, मोकलसर, जालौर, मोदरान, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाडा, धनेरा, भीलडी, पाटन, महेसाना, अहमदाबाद, वडोदरा, सूरत, वापी व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी.