Latest News

औरंगाबाद: ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन महाराष्ट्र में होने वाले सभी चुनाव लड़ेगी और ज़रूरत पड़ने पर किसी दूसरी सियासी पार्टी के साथ गठबंधन करने का विकल्प भी खुला रखेगी. एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को यह बात कही.
औरंगाबाद के दो दिवसीय दौरे पर आए ओवैसी ने चीन और कश्मीर के मुद्दों से निपटने को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कियादत वाली हुकूमत की आलोचना भी की और कहा कि मरकज़ी हुकूमत इन मुद्दों से निपटने में नाकाम रही है.
ओवैसी ने कहा, 'चीन हमारी जमीन पर कब्जा कर रहा है, लेकिन सरकार इस बात को कुबूल करने से इनकार कर रही है. अगर हमारी जमीन पर किसी ने भी कब्जा नहीं किया हुआ है, तो भारत और चीन के बीच अब तक कई दौर की बातचीत क्यों हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी को सांसदों के एक प्रतिनिधिमंडल को लद्दाख ले जाकर हकीकत दिखानी चाहिए. लेकिन बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ इस मुद्दे को लेकर चुप हैं.'
एआईएमआईएम अध्यक्ष ने कहा कि जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले संविधान के अनुच्छेद-370 को बर्बार कर वहां जमीनी हालात में कोई तबदीली नहीं आई है और आतंकवादी हमलों में जवानों और आम नागरिकों की हत्याएं हो रही हैं.
भाजपा के खिलाफ राष्ट्रीय गठबंधन की संभावना के बारे में पूछे जाने पर ओवैसी ने कहा कि वह 2024 के लोकसभा चुनावों के बारे में अभी कुछ भी कहने के लिए तैयार नहीं हैं. हैदराबाद से सांसद ने कहा, 'मुझे नहीं पता कि ऐसे किसी गठबंधन का चेहरा कौन होगा। मैं उत्तर प्रदेश चुनावों के बारे में भी कुछ नहीं कह सकता. आदर्श आचार संहिता लागू होने दीजिए, फिर मैं बात करूंगा.'


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement