Latest News

जयपुर : पूर्व चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के हाथों मिली करारी हार के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने इस हार के लिए गेंदबाजों के जिम्मेदार ठहराया है। कोलकाता ने क्रिस लिन (50) और सुनील नरेन (47) की शानदार पारियों के दम पर यहां सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के 21वें मैच में रविवार को राजस्थान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। रहाणे ने मैच के बाद कहा, ‘हमें लगा कि इस विकेट पर 150-160 का स्कोर एक अच्छा स्कोर होगा। अगर हमारे पास लड़ने लायक स्कोर है और विकेट धीमी है तो सबसे पहले आपको अच्छी गेंदबाजी करनी होगी लेकिन हम अपनी रणनीतियों के अनुसार गेंदबाजी नहीं कर सके।’ कोलकाता ने पहले गेंदबाजी करते हुए राजस्थान को 3 विकेट पर 139 रन पर रोक दिया और फिर 13.5 ओवर में 2 विकेट खोकर आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया। उन्होंने कहा, ‘मैच में ये सब चीजें होती रहती हें और इस मैच से काफी कुछ सीखने की जरूरत है। मुझे लगता है कि हमें अच्छी क्रिकेट खेलने पर ध्यान देना चाहिए और आने वाले मैचों में सुधार करना चाहिए।’


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement