नए गृहसंकुलों को कनेक्शन देने से हुई पानी की किल्लत
भायंदर, मीरा-भायंदर शहर में निर्मित हुई पानी की किल्लत के लिए मनपा की सत्ताधारी भाजपा और मनपा प्रशासन जिम्मेदार है। पानी की समस्या की वजह से लोग बेहाल हैं इसलिए शिवसेना ने सड़कों पर उतरकर संघर्ष करने का निर्णय लिया है। सोमवार को प्रभाग कार्यालय के बाहर `मटका फोड़ो’ आंदोलन कर भाजपा व मनपा प्रशासन का निषेध व्यक्त किया। इसी तरह से मनपा के सभी ६ प्रभाग कार्यालयों पर भी चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किए जाने की जानकारी विधायक प्रताप सरनाईक ने दी है। सोमवार को `मटका फोड़ो’ आंदोलन में पूर्व प्रतिपक्ष नेता नगरसेवक राजू भोईर, नगरसेवक विक्रम प्रताप सिंह, शहरप्रमुख प्रशांत पालांडे, पप्पू भिसे, उपशहरप्रमुख मुस्तफा (सिफन)वनारा, शहरसंगठक सलमान हाशमी, प्रमिला लाडे आदि के नेतृत्व में सैकड़ों शिवसेना की महिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुर्इं।
विधायक प्रताप सरनाईक ने मनपा में सत्ताधारी भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा के कुछ नेताओं ने अपने सहयोगी बिल्डरों व खुद के नए विकास प्रकल्पों को भरपूर पानी आपूर्ति करने के लिए मूल मीरा- भायंदरकरों के हक का पानी उनको दे दिया है। साथ ही इन नए गृहसंकुलों के बिल्डरों ने अपने प्रकल्प में ‘रेनवाटर हार्वेस्टिंग’ योजना ठीक ढंग से कार्यान्वित नहीं की है इसलिए भी पानी की किल्लत शहर में हो रही है। जब तक सूर्या प्रकल्प का पानी शहर को नहीं मिलता तब तक नए गृहसंकुलों को पानी कनेक्शन नहीं देने तथा इससे पूर्व जो कनेक्शन उनको दिए हैं, उसको खंडित करने की मांग भी सरनाईक ने की है।