दहिसर से डी.एन. नगर मेट्रो कॉरिडोर का काम लगभग पूरा
मुंबई, मुंबई के बहुप्रतीक्षित मेट्रो प्रोजेक्ट (मेट्रो-२ए) दहिसर से डी.एन. नगर कॉरिडोर का काम लगभग पूरा होने की कगार पर है। इस परियोजना के पहले चरण का काम लगभग ९५ फीसदी पूरा हो चुका है। डीएमआरसी ने हाल ही में मेट्रो-२ए कोरिडोर के डी.एन. नगर मेट्रो स्टेशन का आई गर्डर लॉन्च कर इस प्रोजेक्ट के सभी मेट्रो स्टेशन के गर्डर लॉन्च का काम पूरा कर लिया है। गौरतलब है कि एमएमआरडीए की योजना मेट्रो-२ए के पहले चरण में दिसंबर से मार्च के बीच मेट्रो सेवा शुरू करने की है।
मेट्रो-२ए कॉरिडोर दहिसर से डी.एन. नगर के अंदरूनी इलाकों को कवर करता है। मेट्रो-२ए कॉरिडोर का पहला चरण दहिसर से दहानुकरवाड़ी तक है। इस रूट पर पहले चरण के अंतर्गत दिसंबर या फिर जनवरी में मेट्रो सेवा आम मुंबईकरों के लिए शुरू होनी है। फिलहाल मेट्रो के तीन रेक मुंबई में मौजूद हैं। इसी महीने में मेट्रो के कुल १० ट्रेन सेट मुंबई को मिलने हैं।
मेट्रो के बाकी बचे कामों में प्रमुख रूप से मेट्रो स्टेशन की फिनिशिंग और फेशियल का काम जारी है। फिलहाल मेट्रो वैâच अप योजना के तहत इन दिनों मेट्रो स्टेशनों के कलर वर्क का काम जारी है। स्टेशन के आंतरिक और बाहरी भाग को आकर्षक लुक दिया जा रहा है। जहां तक बात मेट्रो स्टेशन के सीढ़ियों की है तो कई स्टेशन ऐसे हैं, जहां पर एस्केलेटर के लिए सीढ़ियों को आकार देने का काम बाकी है। अधिकतर स्टेशनों पर इसी तरह के काम फिलहाल प्रगति पर हैं। जहां तक बात मेट्रो के एलिवेटेड कॉरिडोर की है तो आदर्श नगर सिग्नल के पास जहां से मेट्रो का सबसे बड़ा मोड़ आता है, वहां पर आई गर्डर स्थापित कर इस रूट का अंतिम कार्य भी पूरा कर लिया है। ये आई गर्डर वैâच अप प्लान के तहत स्थापित किया गया। हालांकि, ये रूट मेट्रो-२ए के दूसरे चरण का हिस्सा है।