Latest News

मुंबई,  अगले 5 दिनों तक महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में बारिश की संभावना है. इन राज्यों में हल्की से मध्यम तो कुछ हिस्सों में भारी बारिश का पूर्वानुमान है. वहीं बुधवार से शुरू हुई दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी भी जारी है. हालांकि अभी वापसी की लाइन में बदलाव नहीं हुआ है.
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने बताया कि दक्षिण पश्चिम मॉनसून की वापसी रेखा अभी भी बीकानेर, जोधपुर, जालौर, भूज और लाट से होकर गुजर रही है. आने वाले 2 से 3 दिन में गुजरात के अन्य इलाकों, पूरे राजस्थान, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों से मॉनसून की वापसी के लिए स्थितियां अनुकूल हैं.
IMD ने कहा कि कर्नाटक के तट के पास अरब सागर में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना हुआ है. अगले 4 से 5 दिनों में यह उत्तर दिशा में आगे बढ़ेगा. इसके प्रभाव से महाराष्ट्र, केरल और तटीय कर्नाटक में अगले 5 दिनों तक बारिश होगी. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश तो कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना है. वहीं तमिलनाडु में 10 और 11 अक्टूबर को वर्षा हो सकती है.
मौसम विभाग ने बताया है कि दुर्गा पूजा के दौरान पश्चिम बंगाल के कई जिलों में मध्यम से भारी बारिश की संभावना बन रही है. आईएमडी ने बताया कि दक्षिण बंगाल के जिलों में 13 से 15 अक्टूबर के बीच बारिश हो सकती है. वहीं दक्षिण 24 परगना, उत्तर 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, पश्चिमी मिदनापुर, हावड़ा और हूगली में इस दौरान हल्की से मध्यम वर्षा का पूर्वानुमान है. निजी मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट वेदर की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शुक्रवार को आंध्र प्रदेश, तेलंगाना के कुछ हिस्सों, कर्नाटक, कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों, मराठवाड़ा और विदर्भ, लक्षद्वीप, तटीय ओडिशा, पश्चिम बंगाल और पूर्वोत्तर भारत के अलग-अलग हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके साथ ही, गुजरात में छिटपुट हल्की बारिश की संभावना है.

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement