Latest News

मुंबई, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में कल ६५ हेक्टेयर क्षेत्र पर ७१,६६५ पौधे लगाने का त्रिपक्षीय करार किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कॉरपोरेट सेक्टर को अपने सामाजिक दायित्व कोष के माध्यम से इस कार्य में शामिल होने का आह्वान किया। इसके साथ ही उन्होंने वन विभाग को पौधारोपण के लिए भूमि आवंटित करने का भी निर्देश दिया।
अवक्रमित जमीन के पुनर्निर्माण हेतु निजी और गैर-सरकारी संगठनों को शामिल किया जा रहा है। वन मंत्री की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया गया है। समिति की बैठक कल मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ‘वर्षा’ स्थित समिति कक्ष में संपन्न हुई इस बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव विकास खारगे आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
कल हुए त्रिपक्षीय समझौते में ठाणे जिला स्थित मौजे शेलवली में ५० हेक्टेयर जमीन पर मे. दीपक नायट्राईट लि.तलोजा (जिला रायगढ़), ठाणे जिला स्थित मौजे वरप में १० हेक्टेयर भूमि पर मे. क्रोडा इंडिया कंपनी (कोपरखैरने) और ठाणे जिला स्थित मौजे पालेगांव में ५ हेक्टेयर जमीन पर मे. पैसिफिक ऑर्गेनिक्स प्रा. लि. कंपनी को वृक्षारोपण की अनुमति दी गई। उक्त करार ७ वर्ष के लिए किया गया है और जमीन का मालिकाना हक सरकार के पास ही रहेगा। तीनों कंपनियों को कुल १ करोड़ ७३ लाख ९ हजार ३०७ रुपए की लागत से सिर्फ पेड़ लगाकर पेड़ों के संरक्षण और खेती का काम सौंपा गया है।



Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement