इलेक्ट्रिक वाहन उत्पाद को राज्य सरकार के मार्फत मिलेगा पूरा सहयोग – देसाई
मुंबई, महाराष्ट्र पर्यावरणपूरक शाश्वत विकास की दिशा की ओर चल
रहा है। इसके तहत राज्य ने इलेक्ट्रिक व्हीकल (ईवी) नीति को लागू करना शुरू
कर दिया है, जिसके तहत कॉसिस कंपनी के माध्यम से ई-मोबिलिटी
मैन्युपैâक्चरिंग और इंप्रâास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के क्षेत्र में निवेश किया
जा रहा है। इस कंपनी को राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग किया जाएगा, ऐसा
प्रतिपादन उद्योग मंत्री सुभाष देसाई ने किया। महाराष्ट्र औद्योगिक विकास
महामंडल और ‘कॉसिस’ ई-मोबिलिटी कंपनी के दरम्यान पुणे के पास तलेगांव में
इलेक्ट्रिक वाहन उत्पादन करने के संदर्भ में सह्याद्री अतिथि गृह में
सामंजस्य करार किया गया। शून्य उत्सर्जन व पर्यावरणपूरक वाहन उत्पादन
क्षेत्र को गति देने के लिए उद्योग विभाग व इंग्लैंड की कॉसिस ई मोबिलिटी
कंपनी के बीच २,८२३ करोड़ रुपए के निवेश के सामंजस्य करार पर हस्ताक्षर किया
गया। इस परियोजना से १,२५० लोगों को रोजगार मिलेगा।
ई-मोबिलिटी की ओर बढ़ रहा है महाराष्ट्र – आदित्य ठाकरे
इस
अवसर पर पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे ने राज्य की ईवी नीति की जानकारी
दी। उन्होंने कहा कि प्रदूषण कम करना समय की मांग है और बदलती तकनीक के साथ
महाराष्ट्र ई-मोबिलिटी की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने जलवायु परिवर्तन की
अनिवार्यताओं को अपनाने की राज्य की नीति के अनुरूप राज्य में निवेश करने
के लिए कॉसिस कंपनी का स्वागत किया।