Latest News

मुंबई,  यूपी एटीएस ने महाराष्ट्र एटीएस की मदद से मौलाना कलीम सिद्दीकी के साथी को रविवार रात नासिक से गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी ‘फर्जी’ डॉक्टर के तौर पर क्लीनिक चलाता था और क्लीनिक में उपचार के नाम पर वह लोगों को धर्मांतरण का ‘डोज’ देता था। धर्मांतरण के इस रैकेट के तार नासिक, मुंबई, पुणे, सांगली समेत कई शहरों में पैâले थे। एटीएस ने आरोपी आतिफ उर्फ ​​कुणाल चौधरी को नासिक के आनंद नगर इलाके से गिरफ्तार किया है।
आतिफ दो साल से धर्म परिवर्तन के इस सिंडिकेट में मौलाना कलीम सिद्दीकी के साथ जुड़ा हुआ था। सिद्दीकी को पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था। उससे पूछताछ में आतिफ का नाम सामने आया, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है। आतिफ ने रूस से मेडिसिन की पढ़ाई की थी। रूस से अपनी चिकित्सा की पढ़ाई पूरी करने के बाद वह हिंदुस्थान में प्रैक्टिस करना चाहता था, लेकिन इसके लिए आवश्यक मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआई) परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त नहीं कर सका। इसके बाद आतिफ नासिक में अवैध रूप से प्रैक्टिस करने लगा। इसी दौरान आतिफ मरीजों का धर्म परिवर्तन करने के लिए ब्रेन वॉश करता था। एटीएस के मुताबिक आतिफ को महाराष्ट्र में धर्मांतरण कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इसके तहत वह नासिक में उपचार के बहाने गरीब मरीजों का ब्रेन वॉश करके उनका धर्म परिवर्तन कर रहा था। इसके बदले आतिफ के विभिन्न बैंक खातों में विदेशों से २० करोड़ से अधिक रुपए भेजे गए हैं। अब एटीएस उससे पूछताछ कर महाराष्ट्र में उसके साथ जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश करेगी।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement