Latest News

मुंबई : महाराष्ट्र के भाजपा विधायक आशीष शेलार ने सोमवार को मुंबई नगर निकाय और इसमें सत्तारूढ़ शिवसेना पर शहर में गड्ढों से भरी सड़कों को लेकर हमला किया और इन गड्ढों को भरने पर खर्च की जा रही राशि में बड़ा घोटाला होने का आरोप लगाया ।
शेलार ने संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये कहा बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) का वेब पोर्टल कहता है कि मुंबई की दो हजार किलोमीटर लंबी सड़कों पर केवल 927 गड्ढे हैं । उन्होंने कहा, ‘‘अगर ऐसा है तो यह बेहद हास्यास्पद है क्योंकि बीएमसी ने इन 927 गड्ढों को भरने के लिए 48 करोड़ रुपये आवंटित किए हैं।’’ भाजपा विधायक ने शहर की सड़कों में बने इन गड्ढों को भरने के लिये इतनी बड़ी राशि खर्च किये जाने पर सवाल उठाया ।
उन्होंने कहा, ‘‘यह गड़बड़ लग रहा है। इसमें कोई बड़ा घोटाला नजर आ रहा है। जांच चल रही है और बहुत जल्द सच्चाई सामने आ जाएगी।’’ मुंबई की महापौर और शिवसेना नेता किशोरी पेडनेकर को आड़े हाथों लेते हुये शेलार ने सवाल किया कि क्या उन्हें शहर के भौगोलिक तथ्यों की जानकारी है ? विकास के उद्देश्य से उन्होंने कभी भी मुंबई शहर के पूरे नक्शे को देखा है ?’’
वर्ली क्षेत्र की थ्री-डी मैपिंग को लेकर शिवसेना और बीएमसी पर निशाना साधते हुए शेलार ने कहा कि फुटपाथों के सौंदर्यीकरण से लेकर कोविड-19 केंद्र स्थापित करने और जल निकासी पाइप लगाने तक, सब कुछ वर्ली और कला नगर क्षेत्र में ही किया जाता है ।
वर्ली, प्रदेश के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के बेटे और प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे का विधानसभा क्षेत्र है । ठाकरे का निजी आवास ‘मातोश्री’ बांद्रा के कलानगर इलाके में स्थित है। भाजपा विधायक ने पूछा, ‘‘वर्ली और कलानगर से आगे भी मुंबई है या नहीं ?’’ शेलार ने प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे पर भी हमला बोला ।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement