Latest News

मुंबई, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे की उपस्थिति में ‘सह्याद्रि’ गेस्ट हाउस में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की अध्यक्षता में आज दोपहर साढ़े बारह बजे से ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री अजीत पवार, राजस्व मंत्री बालासाहेब थोरात, पर्यावरण मंत्री आदित्य ठाकरे, पर्यटन विभाग की प्रमुख सचिव वल्सा नायर सिंह, एमटीडीसी की प्रबंध निदेशक जयश्री भोज व पर्यटन निदेशालय के निदेशक मिलिंद बोरिकर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहेंगे। इस दौरान विशेष कार्यक्रमों की एक शृंखला का आयोजन कर ‘विश्व पर्यटन दिवस’ मनाया जाएगा। संयुक्त राष्ट्र विश्व पर्यटन संगठन (यूएनडब्ल्यूटीओ) द्वारा निर्धारित थीम ‘समावेशी विकास के लिए पर्यटन’ पर आधारित यह कार्यक्रम होगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस कार्यक्रम में मुंबई हाई कोर्ट और मुंबई विश्वविद्यालय के साथ हेरिटेज टूर के लिए समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाएंगे। इस समझौते के तहत पर्यटक शनिवार और रविवार को हाई कोर्ट भवन का भ्रमण कर सकेंगे। मुंबई विश्वविद्यालय रविवार और सार्वजनिक छुट्टियों पर पर्यटकों के लिए खुला रहेगा। टूर का संचालन पर्यटक गाइड एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा। महाराष्ट्र पर्यटन की संशोधित संचार प्रौद्योगिकी (वेबसाइट) और नए मोबाइल ऐप का शुभारंभ मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के हाथों किया जाएगा। यह अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तेलुगु, प्रâेंच, जापानी और स्पेनिश जैसी ९ भाषाओं में उपलब्ध होगा। इसके साथ ही नई मुंबई के सीबीडी बेलापुर स्थित कोकण भवन में कोकण पर्यटन के नए कार्यालय और महाराष्ट्र के ६ क्षेत्रों में खूबसूरती से चित्रित छह पर्यटन दीवारों का ऑनलाइन उद्घाटन किया जाएगा।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement