चरस की बड़ी मात्रा के साथ गिरफ्तार
मुंबई, एक बार फिर ड्रग्स मामले में अर्जुन रामपाल का नाम कल मीडिया की सुखियों में आ गया। इस बार उनके साले ने चरस के मामले में उनके मान-सम्मान पर चांटा मारा है। रामपाल के साले को चरस की बड़ी मात्रा के साथ गोवा में गिरफ्तार किया गया है।
एनसीबी से मिली जानकारी के अनुसार, अर्जुन रामपाल के साले को ड्रग्स तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। उसे मुंबई के नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गोवा से गिरफ्तार किया है। आरोपी से भारी मात्रा में ड्रग्स बरामद किया गया है। आरोपी अर्जुन रामपाल की गर्लप्रâेंड का भाई है। ड्रग्स तस्करी के मामले में इस आरोपी को तीसरी बार एनसीबी ने गिरफ्तार किया है।
एनसीबी के ज्वॉइंट डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने बताया कि गोवा में खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर मुंबई और गोवा एनसीबी की टीम ने ज्वॉइंट ऑपरेशन चलाया था। इस ऑपेरशन के दौरान आरोपी को चरस की एक बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया गया है। इसके पहले सुशांत सिंह और क्षितिज प्रसाद ड्रग्स केस में इसकी गिरफ्तारी हो चुकी है। एनसीबी के आला अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक गोवा में पिछले ३ दिनों से मुंबई-गोवा एनसीबी का ज्वॉइंट ऑपरेशन चल रहा है। इस ऑपरेशन के दौरान एनसीबी को सुराग मिला कि गोवा में चरस की तस्करी हो रही है। इस सुराग के मिलते ही एनसीबी ने छापेमारी की और चरस के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के बाद उससे लगातार पूछताछ जारी है। इससे पहले सुशांत सिंह राजपूत और क्षितिज प्रसाद ड्रग्स केस के मामले में वह गिरफ्तार हो चुका है। गिरफ्तारी के बाद आरोपी जमानत पर रिहा हुआ था। बता दें कि सुशांत सिंह ड्रग्स केस में भी एनसीबी ने अभिनेता अर्जुन रामपाल और उनकी गर्लप्रâेंड से पूछताछ की थी। इस दौरान दोनों की मुसीबतें काफी बढ़ गई थीं।