Latest News

कल्याण, ठाणे जिले में ३२ लोगों पर एक १५ साल की लड़की से रेप का आरोप लगाया गया है। पीड़ित के परिवारवालों की शिकायत पर मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में रेप, अपहरण और पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस फौरन एक्शन में आ गई और सिर्फ ४ घंटे के भीतर २३ रेपिस्ट अरेस्ट कर लिए गए। इस मामले में अब तक कुल २९ आरोपी अरेस्ट किए जा चुके हैं और तीन की पुलिस सख्ती से तलाश कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पीड़ित के साथ ८ महीने पहले उसके नाबालिग प्रेमी ने दुष्कर्म किया था। उस दौरान आरोपी ने रेप का वीडियो भी बना लिया था। इस वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों ने पीड़ित को ब्लैकमेल कर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था। लड़की को जनवरी २०२१ से २२ सितंबर, २०२१ तक प्रताड़ित किया गया। इससे तंग आकर पीड़ित ने मानपाड़ा थाने में शिकायत दर्ज कराई। मानपाड़ा पुलिस ने मामले की गंभीरता का आकलन करते हुए वरिष्ठों को इसकी सूचना दी तथा मानपाड़ा व अन्य थानों की ४ टीम बनाकर आरोपियों को दबोचना शुरू किया। तीन आरोपियों को गुरुवार को गिरफ्तार किया गया। इस तरह कुल २९ आरोपी अब तक सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं, जिनमें दो नाबालिग लड़कों का भी समावेश है। तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है, जो जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। मानपाड़ा पुलिस द्वारा भादंवि की धारा-३७६, ३७६ (एन), ३७६ (३), ३७६ (ड़) (अ) के साथ पोक्सो की धारा ४, ६ व १० के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पीड़िता का इलाज सरकारी अस्पताल में किया जा रहा है। इस घटना के संज्ञान में आने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी तथा रिपब्लिकन पार्टी के कार्यकर्ता मानपाड़ा पुलिस थाने के बाहर इकट्ठा हो गए तथा आरोपियों पर फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई कर कड़ी सजा देने की मांग की। मानपाड़ा पुलिस थाने के बाहर कल पुलिस का भारी बंदोबस्त किया गया है। अपर पुलिस आयुक्त पूर्व प्रादेशिक विभाग दत्तात्रेय कराले, पुलिस उप आयुक्त सचिन गुंजाल, सहायक पुलिस आयुक्त जे.डी. मोरे, मानपाड़ा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दादाहरी चौरे ने वहां पहुंचकर माहौल का निरीक्षण किया। इस मामले की विस्तृत जांच की जिम्मेदारी सहायक पुलिस आयुक्त (प्रशासन) सोनाली ढोले को सौंपी गई है। गिरफ्तार आरोपियों को गुरुवार को कल्याण न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें २९ सितंबर तक पुलिस हिरासत में भेजा गया है। वहीं दोनों नाबालिग आरोपियों को भिवंडी के बाल सुधार गृह में भेजा गया है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement