टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्देश
मुंबई, राज्य में २१ सितंबर को कोरोना वैक्सीन की करीब ३६ लाख खुराकें बची हैं। कम खुराक देनेवाले जिलों में टीकाकरण की गति बढ़ाने का निर्देश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल वैâबिनेट की बैठक में दिया। उन्होंने कहा कि टीकाकरण के कारण संक्रमण की तीव्रता में कमी आई है और मृत्यु दर न के बराबर है, इसे देखते हुए बड़े पैमाने पर टीकाकरण किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा कि रोगियों की संख्या कम हो रही है, इसका मतलब स्वास्थ्य नियम का पालन करने से बेफिक्र न रहें। इसके अलावा महाराष्ट्र लोकसेवा आयोग के मार्फत होनेवाली सीधी सेवा भर्ती के लिए कई विभागों द्वारा अब तक मांगपत्र आयोग के समक्ष प्रस्तुत न करना, यह गंभीर विषय है। इस मामले में हस्तक्षेप करते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने किसी भी परिस्थिति में ३० सितंबर २०२१ तक सभी विभाग मंजूर पद का तत्काल जायजा लेकर आयोग के पास भेजें, ऐसा स्पष्ट आदेश सचिवों को मंत्रिमंडल की बैठक में दिया।