Latest News

महाराष्ट्र : बीजेपी नेता किरीट सोमैया अपने ऊपर आरोप लगने के बाद अब महाराष्ट्र के ग्रामीण विकास मंत्री हसन मुश्रीफ के परिवार  और अप्पासाहेब नलवाडे गढ़िंगलाज तालुका S.S.K. Ltd के खिलाफ ईडी में शिकायत दर्ज करेंगे। इससे पहले NCP नेता ने कहा था कि वह भाजपा नेता किरीट सोमैया के खिलाफ कथित 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर करेंगे। जबकि पिछले हफ्ते सोमैया ने आरोप लगाया था कि मुशरिफ कथित मनी लॉन्ड्रिंग और बेनामी संपत्ति में शामिल हैं। 

NCP नेता हसन मुश्रीफ ने 20 सितंबर को मीडिया से बात करते हुए कहा था कि किरीट सोमैया द्वारा लगाए जा रहे आरोप बीजेपी की बड़ी साजिश का हिस्सा हैं और चंद्रकांत पाटिल इसका मास्टरमाइंड है। मैं एमवीए के खिलाफ और परमबीर सिंह के मुद्दे पर केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग करने के बारे में बहुत मुखर रहा हूं। यही कारण है कि मुझे रोकने के लिए किरीट सोमैया के माध्यम से भाजपा मुझे फंसा रही है। 

पिछले हफ्ते भाजपा नेता ने आरोप लगाया था कि मुशरिफ और उनके परिवार कथित मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल हैं और शेल कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी है। आरोपों के बारे में जानकारी देते हुए सोमैया ने कहा था कि हसन मुश्रीफ, उनकी पत्नी सहेरा हसन मुश्रीफ और उनके बेटे नविद मुश्रीफ यानि पूरे मुशरिफ परिवार का मनी लॉन्ड्रिंग और बेनामी संपत्ति धोखाधड़ी में अपना हिस्सा है। विभिन्न एजेंसियों में रिकॉर्ड हैं कि जिन कंपनियों में ये लोग शामिल थे। वे असल में शेल कंपनियां हैं। अपने चुनावी हलफनामे में उन्होंने इन शेल कंपनियों का जिक्र किया है। 

19 सितंबर को मुंबई से कोल्हापुर जाने के दौरान पूर्व भाजपा सांसद को हिरासत में लिया गया था। सोमैया को कराड रेलवे स्टेशन पर हिरासत में लिया गया था। इस घटना पर नाराजगी व्यक्त करते हुए भाजपा नेताओं ने महाराष्ट्र सरकार की कार्रवाई की निंदा की और इसे तानाशाही बताया।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement