Latest News

मुंबई, पोर्न फिल्मों के कारोबारी राज कुंद्रा ने २ साल में अपने ऐप के यूजर्स को ३ गुना और मुनाफे को ८ गुना बढ़ाने का प्लान बनाया था। कुंद्रा ने पोर्न फिल्मों के निर्माण में सेंचुरी बना डाली थी। उसने कुल ११९ अश्लील फिल्में बनाई थीं।
वह अपनी इन ११९ फिल्मों का पूरा कलेक्शन ८.८४ करोड़ रुपए में बेचना चाहता था। उसके एक ऐप पर पाबंदी लग गई, तो उसने दूसरा ऐप भी बनवा लिया था। कुंद्रा डिजिटल मीडिया से अवैध तरीके से पैसा कमाने के सारे पैंतरे आजमा रहा था। जब भंडाफोड़ हुआ तो उसने कुछ डेटा डिलीट करके अपने आपको बचाने की कोशिश की, पर मुंबई पुलिस की सप्लीमेंट्री चार्जशीट में दिए गए ब्यौरे से पता चलता है कि राज का यह पैंतरा नाकाम रहा।
बता दें कि गत फरवरी माह में मड आईलैंड में पुलिस ने छापा मारकर इस पोर्न रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस केस में टीवी एक्ट्रेस गहना वशिष्ठ का नाम सामने आया। पुलिस को गहना से राज कुंद्रा की कंपनी विहान इंटरप्राइज में काम कर रहे उमेश कामत के बारे में पता चला। यह उमेश ही था जो कुंद्रा के लंदन स्थित बहनोई प्रदीप बख्शी को सारे वीडियो एक शेयरिंग एप्लिकेशन से भेजता था। प्रदीप कंपनी केनरीन के ऐप पर सारे वीडियो अपलोड करता था। सप्लीमेंट्री चार्जशीट के मुताबिक, उमेश के मोबाइल से ‘हॉटशॉट’ ऐप का अकाउंट और ‘हॉटशॉट’ टेकन डाउन नाम के दो वॉट्सऐप ग्रुप के बारे में पता चला। इन दोनों ग्रुप का एडमिन भी कुंद्रा ही था।
कुंद्रा के ऑफिस से २४ हार्ड डिस्क जब्त हुई थीं। इसमें ३५ फिल्में मिलीं। एक अन्य कंप्यूटर से १६ फिल्में मिलीं। दूसरे कंप्यूटर से ६० से ज्यादा फिल्में और पीपीटी मिलीं। राज ने ११९ फिल्मों के सौदे के लिए बात चलाई थी। एक वॉट्सऐप चैट में राज ने बताया है कि उसने ११९ फिल्मों की लिस्ट भेजी है। इन फिल्मों के बदले में वह १२ लाख डॉलर (८.८४ करोड़ रुपए) मांग रहा था। राज ने चैट में यह भी बताया है कि वह जो भेज रहा है, वह पूरी कंटेंट लाइब्रेरी की लिस्ट है। राज के आईटी मैनेजर रायन थारप का लैपटॉप बरामद किया गया। उसमें से अगले दो साल के लिए ग्राहक संख्या, कंटेंट कोस्ट, बाकी खर्च और आवक के टारगेट की समरी मिली है।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement