Latest News

नवी मुंबई : पुलिस ने टुकड़ों में फेंके गए लाश की हत्या की गुत्थी को सुलझाते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मृतक का रिश्तेदार है. उसने पैसे के लेन देन में हत्या करने की बात कबूल की है। आरोपी ने हत्या की बाद सिर धड़ से अलग कर जमीन में गाड़ दिया था। जिसे पुलिस ने जिला अधिकारी के समक्ष बरामद कर लिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को एक शव मिला था जिसके अलग अलग टुकड़े किए गए थे। पुलिस ने सभी टुकड़ों को इकट्ठा किया और एफआईआर दर्ज किया। सबसे पहले शव की पहचान की गई तब पता चला कि यह शव कोपरखैरणे के रहनेवाले रवि उर्फ रविंद्र मांडोटिया का है। शव की पहचान हाथ पर बने हनुमान के टैटू से हुई। इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की तो आरोपी के बारे में पता चला। जिसके बाद पत्नी का बयान दर्ज किया गया और उसीके आधार पर जांच शुरू की गई। आरोपी सुमित कुमार हरीश कुमार चौहान को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तब पूरे घटना का खुलासा हुआ।

Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement