बार पर पुलिस का छापा, बार के मालिक व संचालक पर मामला दर्ज
कल्याण, कल्याण के मलंग रोड स्थित एक बार में अश्लीलता के पैâले जाल में ५१ लोग नप गए। इनमें मालिक व बार बालाओं के साथ ३० ग्राहकों का भी समावेश है। बार में अश्लीलता परोसे जाने की खबर मिलने पर कल्याण क्राइम ब्रांच की यूनिट नें छापा मारा। इस दौरान बार बाला व ३० ग्राहकों समेत आर्वेâस्ट्रा बार के मालिक व संचालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई है।
कल्याण क्राइम ब्रांच की यूनिट-३ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विलास पाटील को विशेष सूत्रों से पता चला कि उक्त आर्वेâस्ट्रा बार में कोविड के नियमों का उल्लंघन कर बिना मास्क के बार चल रहा है। साथ ही बार में काम करनेवाली लड़कियां छोटे व उत्तेजक कपड़े पहनकर ग्राहकों को अश्लील हरकतें करके उन्हें आकर्षित करने का काम करती हैं। सूचना मिलते ही क्राइम ब्रांच के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने बार पर छापा मारा। मानपाड़ा पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है। छापे में नकदी समेत ७७,९१० रुपए का माल जब्त किया गया है। इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक विलास पाटील के अलावा सहायक पुलिस निरीक्षक भूषण दायमा, कलमकर, मालशेटे, शिर्के, किशोर पाटील, कोलसेवाड़ी पुलिस की मालती ठाकरे, जयश्री आंधले आदि शामिल थे।