पॉश कॉलोनी में हुआ हादसा, २ कार व ६ बाइक हुई खाक
ठाणे, विभिन्न कारणों के चलते पार्क किए गए वाहनों को आग के हवाले करने के कई मामले प्रकाश में आ चुके हैं और आरोपी भी गिरफ्तार हो चुके हैं। शहर की पॉश कालोनियों में से एक वसंत विहार के रहिवासी परिसर में पार्क की गई दो कारों सहित ६ वाहनों के जलकर खाक हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। हालांकि, समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मिली जानकारी के मुताबिक, सोमवार की सुबह करीब ४.३० बजे वसंत विहार के फेज-६, सिद्धांचल बिल्डिंग नं.-३ ‘ए’ विंग स्थित पार्किंग परिसर के वाहनों में आग लग जाने की सूचना दमकल विभाग को मिली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तथा दमकल विभाग के कर्मचारी तथा अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पा लिया। इस घटना में होंडा सिटी कार, मोटर हार्ले डेविडसन कार तथा ४ दुपहिया वाहन जलकर खाक हो गए हैं। आसपास पार्क किए गए अन्य वाहनों तक आग पैâलती उसके पहले ही दमकल विभाग ने आग पर काबू पा लिया। पार्क किए गए किसी वाहन में शार्ट सर्किट होने से यह आग लगी है या किसी ने किसी खास मकसद के तहत वाहनों को जला दिया है, इसका खुलासा करने के लिए पुलिस की एक विशेष टीम जांच-पड़ताल कर रही है। इसके पूर्व लोकमान्य नगर, पंच पखाड़ी तथा चंदन वाड़ी सहित कई जगहों पर पार्किंग में जगह न मिलने की वजह से वाहनों को जला दिए जाने का खुलासा हुआ था। वसंत विहार परिसर की पहचान एक पॉश कालोनी के रूप में की जाती है। इस घटना से पूरे परिसर में हड़कंप मचा हुआ है।