हत्यारी पत्नी व प्रेमी को मिली उम्रकैद
मुंबई, स्कूल-कॉलेज के दिनों में किसी सहपाठी या अन्य परिचित
लड़के-लड़कियों के बीच दोस्ती या जिस्मानी आकर्षण पैदा होना आम बात होती है।
यह प्यार अक्सर कॉलेज के साथ ही खत्म हो जाता है। पर कॉलेज के दिनों के
प्रेमी के साथ रहने की चाहत में देहरादून की एक विवाहिता ने अपने
हंसते-खेलते गृहस्थ जीवन को नर्क बना डाला। उसने पति को रास्ते से हटाकर
विवाहित प्रेमी के साथ जिंदगी गुजारने की योजना बनाई थी। लेकिन विवाहिता और
उसके प्रेमी द्वारा चुना गया गलत रास्ता उन्हें सलाखों के पीछे ले गया।
तीन साल पुराना उक्त मामला इन दिनों सुर्खियों में आया है। अदालत ने
हत्यारी बीवी और उसके प्रेमी को उम्रकैद की सजा सुनाई है।
वर्ष २०१८ में
देहरादून के गहड़ गांव निवासी शिक्षक किशोर चौहान की हत्या का मामला सामने
आया था। किशोर की लाश एक खड़ी कार में मिली थी। किशोर चौहान देवप्रयाग के
सजवाण (काडा) स्थित एक प्रतिष्ठित इंटर कॉलेज में शिक्षक थे। मृतक की कार
से शराब की बोतलें भी मिली थीं इसलिए प्रारंभ में पुलिस यही मान रही थी कि
किशोर की मौत अधिक शराब पीने के कारण हुई होगी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट
में पता चला कि उनकी हत्या गला घोंटकर की गई थी। १७ जून को किशोर के भाई की
शिकायत पर रायपुर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू की थी।
आराघर
के पास सीसीटीवी फुटेज में एक और व्यक्ति किशोर के साथ कार में बैठा नजर आ
रहा था। उसके बारे मे पूछने पर किशोर की पत्नी स्नेहलता हड़बड़ा गई। पुलिस
को स्नेहलता की भूमिका संदिग्ध लगी। बाकी का राज उसके मोबाइल फोन ने खोल
दिया। पुलिस को कॉल डिटेल से पता चला कि स्नेहलता मोबाइल पर एक नंबर पर
काफी चैटिंग व बातें किया करती थी। स्नेहलता मोबाइल पर जिस नंबर पर बात
करती थी, वह अमित सैनी का था। अमित पेशे से सिपाही था। वह हरिद्वार में
तैनात था। पूछताछ में स्नेहलता ने बताया कि कॉलेज के दिनों में अमित और
उसका प्रेम संबंध था, परंतु घरवालों के विरोध के कारण उनकी शादी नहीं हो
सकी थी।