ठाणे में लगा ऑक्सीजन जनरेटर प्लांट
ठाणे, कोरोना की पहली व दूसरी लहर में मरीजों को ऑक्सीजन की कमी से जूझना पड़ा था। मरीजों को भविष्य में ऑक्सीजन की कमी न हो इसलिए प्रताप सरनाईक फाउंडेशन और विहंग चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ठाणे शहर स्थित रेमंड कंपनी के समीप विहंग पाम क्लब में पीएसआई तकनीक के ऑक्सीजन जनरेटर परियोजना की शुरुआात की गई है। इस ऑक्सीजन जेनरेटर के माध्यम से हवा को ग्रहण कर नाइट्रोजन और ऑक्सीजन को अलग कर सिलिंडर में भरा जाएगा। इस ऑक्सीजन जनरेटर से जरूरतमंदों को मुफ्त में ऑक्सीजन मुहैया कराया जाएगा।
पीएसआई ऑक्सीजन, जेनरेटर के माध्यम से प्रति मिनट ५०० लीटर ऑक्सीजन एकत्र करता है। इस प्रकार यह २४ घंटे लगातार चलने पर ऑक्सीजन एकत्र कर कुल १३० गैस सिलिंडरों में भरेगा।
इस ऑक्सीजन प्लांट से रोजाना भरे जानेवाले ऑक्सीजन सिलिंडर शिवसेना द्वारा जरूरतमंदों और सरकारी अस्पतालों को मुफ्त में वितरित किया जाएगा। वहीं कोई भी व्यक्ति खाली सिलिंडर लाकर मुफ्त में सिलिंडर भरकर ले जा सकता है। यदि किसी व्यक्ति के पास खाली सिलिंडर नहीं है तो वह डिपॉजिट की रकम भरकर मुफ्त में ऑक्सीजन ले सकता है।
इस ऑक्सीजन जेनरेटर में हवा को शुद्ध करनेवाले प्यूरीफायर लगाए गए हैं, जो हवा में से विषैली गैसों को अलग कर शुद्ध ऑक्सीजन एकत्र करता है। इस ऑक्सीजन प्लांट से जमा होनेवाले ऑक्सीजन की शुद्धता ९५ प्रतिशत बताई गई है। इस ऑक्सीजन प्लांट का उद्देश्य जरूरतमंद लोगों को मुफ्त ऑक्सीजन दिलाना है इसलिए इस परियोजना को २४ घंटे काम करने के लिए तैनात किया गया है। ऑक्सीजन प्लांट में लगातार ५० से ७५ ऑक्सीजन बेड और २५ वेंटिलेटर बेड मरीजों को ऑक्सीजन की आपूर्ति करने की क्षमता है।