वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के सौंदर्यीकरण कार्य शुरू
मुंबई, मुंबई के विकास में सौंदर्यीकरण का समावेश करते हुए सुरक्षित, स्वच्छ और हरित मुंबई के लिए एमएमआरडीए के माध्यम से प्रयास किए जा रहे हैं। इस कड़ी में कल पर्यावरण मंत्री व मुंबई उपनगर जिले के पालक मंत्री आदित्य ठाकरे ने कलानगर जंक्शन पर वेस्टर्न एक्सप्रेस-वे पर नागरिकों के लिए सुविधाओं और सौंदर्यीकरण के कार्य का उद्घाटन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि मुंबई के विकास कार्य अंतरराष्ट्रीय स्तर के होने चाहिए। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हम मुंबई को अधिक सुरक्षित और सुंदर शहर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। बांद्रा के कलानगर जंक्शन से एयरपोर्ट तक इस हाइवे पर लैंडस्केप, नया बस स्टॉप, बागवानी, सौंदर्यीकरण, पर्यावरण के अनुकूल शौचालय जैसी कई सुविधाएं स्थापित की जाएंगी। परिवहन के बेहतर प्रबंधन पर भी जोर दिया जाएगा, इससे नागरिकों का सफर सुविधाजनक और आरामदायक होगा। सभी तंत्र इस काम को समय पर पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इसी तरह ईस्ट एक्सप्रेस-वे और मुंबई को पूर्व-पश्चिम से जोड़नेवाली सड़कों का भी विकास व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस मौके पर एमएमआरडीए कमिश्नर एसवीआर श्रीनिवास भी मौजूद थे।