‘निसार’ है कि मानता नहीं पैटर्न से चढ़ा पुलिस के हत्थे
मुंबई : सांताक्रुज में रहनेवाले एक शातिर चोर को ४५ से ज्यादा बार पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। चोरी के आरोपों में उसे दोषी मानकर कोर्ट कई बार सजा भी सुना चुकी है लेकिन निसार आदत से बाज नहीं आता, बल्कि अतीत में उसके द्वारा की गई चोरियों से पुलिस उसका पैटर्न भी पहचानने लगी है। गोरेगांव में हुई चोरी के एक मामले में निसार इसी पैटर्न व्ाâे कारण पुलिस के रडार पर आ गया।
बता दें कि इसी साल जनवरी महीने में गोरेगांव-पश्चिम स्थित एक मकान में चोरी की शिकायत गोरेगांव पुलिस थाने में दर्ज हुई थी। घर की खिड़की की ग्रिल उखाड़कर चोर घर में घुसा था। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की यूनिट ११ के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक चिमाजी अढाव के मार्गदर्शन तथा पीआई आनंद रावराणे के नेतृत्व में निसार शेख, एपीआई शरद झिने एवं नीतिन उतेकर की टीम ने ग्रिल तोड़कर की गई चोरी के इस मामले का अध्ययन किया तो पता चला कि इसी तरह पश्चिमी उपनगर के कई इलाकों में चोरी हो चुकी हैं। चोरी के मामलों में संबंधित थानों की पुलिस सांताक्रुज निवासी निसार शौकत शेख को गिरफ्तार कर चुकी हैं। ३३ वर्षीय निसार को पुलिस कई बार तड़ीपार भी कर चुकी है। सूत्रों ने यह भी बताया कि गोरेगांव में चोरी निसार ने ही की है। लिहाजा टीम ने जाल बिछाकर निसार को जुहू तारा रोड से दबोच लिया। निसार के खिलाफ खार, सांताक्रुज, जुहू, वर्सोवा, अंधेरी, गोरेगांव, कांदिवली एवं एमएचबी पुलिस थानों में चोरी के मामले दर्ज हैं।