Latest News

मुंबई, मुंबई सहित पूरा देश स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मना रहा है। स्वतंत्रता दिवस की ७५वीं वर्षगांठ के अवसर पर विभिन्न तरीकों से आजादी का अमृत महोत्सव का जश्न मनाया जा रहा है। मुंबई सहित महाराष्ट्र में आज से नया पर्व शुरू होने जा रहा है, जिसमें लोगों को महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना बंदिशों से आजादी दी है। आज १५ अगस्त से मुंबई की लोकल ट्रेनों में कोरोना की दोनों खुराक ले चुके आमजनों को यात्रा करने की अनुमति होगी। इसी तरह आज से रात १० बजे तक बाजारों में रौनक देखी जाएगी। कोरोना नियमों का पालन करते हुए दुकान, मॉल्स, जिम, रेस्टोरेंट रात १० बजे तक खुले रखने की अनुमति होगी।
राज्य सरकार के परिश्रम के चलते कोरोना मरीजों की संख्या में काफी गिरावट आई है। नतीजतन सरकार ने ‘ब्रेक दी चेन’ के तहत राज्य में लगाए गए कोरोना प्रतिबंधों में ढील दी है। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इन बंदिशों से आजादी की घोषणा पहले ही कर दी थी। आज १५ अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस से यह लागू होगी। इसके तहत लोकल ट्रेनों में सशर्त यात्रा की अनुमति दी गई है। वैक्सीन की दो खुराक लेकर १४ दिन का अंतराल पूरा करनेवाले लोगों को यात्रा करने की छूट दी गई है। कई लोगों को मासिक और त्रैमासिक पास मिल गए हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन सत्यापन के बाद लोगों को रेलवे खिड़की पर पास दिया जा रहा है। आज से दुकान, होटल, मॉल, रेस्टोरेंट, जिम आदि को सशर्त रात १० बजे तक खोलने की आजादी होगी। कोरोना नियमों का पालन करते हुए होटल, रेस्टोरेंट, जिम, योग सेंटर, स्पा, सैलून, ब्यूटी पार्लर को ग्राहकों की ५० प्रतिशत उपस्थिति के साथ चलाने की अनुमति दी गई है।
सफर करनेवालों को मनपा की ओर से ऑनलाइन-ऑफलाइन पास जारी करने की सुविधा ११ अगस्त से शुरू की गई है। ११ अगस्त से अभी तक सेंट्रल रेलवे ने ६२,५५८ और पश्चिम रेलवे ने ३५,००० पास जारी किए हैं।


Weather Forecast

Advertisement

Live Cricket Score

Stock Market | Sensex

Advertisement