इंदौर की महिला के नंबर पर मुंबई में चल रहा था वॉट्सएप, महाराष्ट्र पुलिस ने तलब किया तो होश उड़े
मुंबई : रावजी बाजार क्षेत्र की एक महिला का नंबर हैक कर उस पर मुंबई में वॉट्सएप चलाकर कई लोगों से ठगी का मामला सामने आया है। महिला कीपैड वाला सामान्य फोन चलाती है और उसने कभी अपने नंबर पर वॉट्सएप डाउनलोड ही नहीं किया। उसका दावा है कि कभी किसी को कोई ओटीपी भी नहीं बताया। इससे मामला पेचीदा हो गया है कि आखिर नंबर हैक कर ठग कैसे उस पर वॉट्सएप चला रहे होंगे।
पश्चिम
एएसपी राजेश व्यास के अनुसार मरीमाता का बगीचा निवासी वर्षा शशिकांत वर्मा
ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसका नंबर किसी ने लोन दिलाने वाली कंपनी के
कस्टमर केयर के रूप में डाल दिया। लोगों से उस नंबर पर सिर्फ वॉट्सएप पर
बात की जाती थी। उसने लोन देने के नाम पर लोगों से पैसे जमा करा लिए। जब
लोगों का लोन पास नहीं हुआ तो उन्होंने महिला को कॉल किए। महाराष्ट्र पुलिस
ने भी महिला को तलब किया तो हकीकत सामने आई।