स्थानीय लोगों के आगे झुकी राज्य सरकार, आंचल गोयल बनेगी परभणी की जिलाधिकारी
मुंबई, महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के कारण स्थानांतरित होकर आई महिला आईएएस अधिकारी आंचल गोयल को परभणी के जिलाधिकारी के तौर पर अंतिम समय में पद ग्रहण करने से रोक दिया गया था। लेकिन, अब राज्य सरकार को स्थानीय लोगों के आगे झुकना पड़ा है। गोयल जल्द ही परभणी के जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करेगी।
मंगलवार को परभणी जिले के प्रभारी मंत्री नवाब मलिक ने कहा कि राज्य सरकार की तरफ से आंचल गोयल को जिलाधिकारी का पदभार ग्रहण करने का संदेश दिया गया है। मलिक ने सफाई दी कि उन्होंने आंचल गोयल का विरोध नहीं किया था। दरअसल, 31 जुलाई को परभणी के जिलाधिकारी दीपक मुगलीकर सेवानिवृत्त हो रहे थे, इसलिए उनके स्थान पर आंचल को नया जिलाधिकारी तैनात किया गया था।
आंचल अपने छोटे से बच्चे को लेकर परभणी पहुंच गई थी और गेस्ट हाउस में ठहरी थी। लेकिन अचानक राज्य सरकार ने जिलाधिकारी मुगलीकर को आदेश दिया कि वह उपजिलाधिकारी राजेश केतकर को पदभार सौंप दें। इसके बाद मुगलीकर उपजिलाधिकारी को पदभार सौंपकर चले गए। इसके बाद स्थानीय लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जिले में सामाजिक संगठनों की ओर से सरकार के विरोध में मोर्चा निकाला गया। आखिरकार, सरकार को झुकना ही पड़ा।