शरद पवार ने की अमित शाह से मुलाकात!
मुंबई, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सर्वेसर्वा शरद पवार ने १५ दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी, उसके बाद पवार ने कल मंगलवार को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इस मुलाकात को लेकर राजनीतिक क्षेत्र में तरह-तरह के तर्क-वितर्क निकाले जा रहे हैं। लेकिन कल शरद पवार ने अपने ट्विटर अकाउंट पर यह मुलाकात किसलिए की, इसकी जानकारी दी है। शरद पवार ने ट्वीट में बताया कि सबसे पहले मैंने अमित शाह को देश के पहले सहकार मंत्री के रूप में नियुक्त होने पर अभिनंदन किया। इस मुलाकात में देश के शक्कर उद्योग की स्थिति और शक्कर के अतिरिक्त उत्पादन के कारण निर्माण हुई समस्या पर हुई चर्चा के बारे में उन्होंने स्पष्ट किया। इस संदर्भ में राष्ट्रीय सहकारी शक्कर कारखाना संघ की ओर से अमित शाह को दिए गए निवेदन को उन्होंने ट्विटर पर पोस्ट किया है। प्रधानमंत्री के साथ हुई बैठक में पवार ने अर्बन को-ऑपरेटिव बैंक के संबंध में आरबीआई द्वारा नियमों में किए गए संशोधन के बारे में सुझाव दिए थे। अमित शाह के साथ हुई बैठक में शक्कर का समर्थन मूल्य और शक्कर कारखाना परिसर में इथेनॉल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट बैठाने के संदर्भ में कुछ सुझाव दिए। सहकार मंत्री इसमें तत्काल ध्यान देकर इसे हल करने के लिए कदम उठाएंगे, ऐसा पवार ने बताया।