भाजपा विधायक की धमकी पर सीएम उद्धव बोले- 'एक थप्पड़ मारूंगा, दोबारा उठ नहीं पाओगे’
मुंबई : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच जारी सियासी लड़ाई अब और भी तीखे होते जा रहे हैं। अब बीजेपी विधायक के एक बयान को लेकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने गुस्से में कहा कि धमकी मत देना.. एक थप्पड़ मारूंगा.. दोबारा उठ नहीं पाओगे। दरअसल, भाजपा विधायक प्रसाद लाड ने बीते दिन एक बयान में कहा था कि वे शिवसेना भवन को फोड़ देंगे।
मुंबई के दादर स्थित शिवसेना भवन में हमला करने की प्रसाद लाड की धमकी पर अब प्रतिक्रिया देते हुए सीएम उद्धव ने अपने गुस्से का इजहार किया है। उन्होंने कहा “अब टीका-टिप्पणियां सुनने की आदत सी पड़ चुकी है.. कोई तारीफ भी करता है तो डर लगता है.. एक डायलॉग है ना.. थप्पड़ से डर नहीं लगता… पर ऐसे थप्पड़ हम लेते और देते भी आए हैं.. जितने खाए हैं.. उससे दोगुने दिए भी हैं.. आगे भी दूंगा.. इसलिए हमें थप्पड़ मारने की धमकी मत देना... एक ही थप्पड़ दूंगा कि फिर कभी उठ नहीं पाओगे”।
प्रसाद लाड के बचाव आए देवेंद्र फडणवीस
प्रसाद लाड के बयान के बाद भड़के शिवसैनिकों को देखते हुए भाजपा नेता और सदन में प्रतिपक्ष के नेता देवेंद्र फडणवीस ने लाड का बचाव किया है। उन्होंने कहा “तोड़-फोड़ करना भारतीय जनता पार्टी की संस्कृति नहीं है। प्रसाद लाड ने वीडियो जारी कर सफाई भी दे दी है। हमारी ओर से यह मुद्दा खत्म हुआ है। हम किसी को बिना वजह छेड़ते नहीं.. पर कोई हमें छेड़ता है तो उसे हम छोड़ते नहीं।